Kerala Syllabus SAMAGRA SCERT SAMAGRA Question Pool for Class 10 English Medium Hindi बचे काम पर जा रहा हैं
सूचना : 'बच्चे काम पर जा रहे हैं' कविता का यह अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर लिखें।
पर दुनिया की हज़ारों सड़कों से गुज़रते हुए
बच्चे, बहुत छोटे-छोटे बच्चे
काम पर जा रहे हैं।
1. नीचे की पंक्ति से विशेषण शब्द चुनकर लिखें । 4
छोटे बच्चे काम पर जा रहे हैं।
2. दुनिया की कई जगहों में बच्चे काम पर जाने के लिए मजबूर हैं-इसके क्या-क्या कारण होंगे? 2
3. 'शिक्षा- बालकों का अधिकार है।' - संदेश देते हुए पोस्टर तैयार करें। 4
1. छोटे
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना : 'बच्चे काम पर जा रहे हैं' कविता का यह अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर लिखें।
क्या काले पहाड़ के नीचे दब गए हैं सारे
खिलौने
क्या किसी भूकंप में ढह गई हैं
सारे मदरसों की इमारतें
1. 'पर्वत' शब्द का समानार्थी शब्द कोष्ठक से चुन लें। 1
(मदरसा, खिलौना, इमारत, पहाड़)
2. समान आशयवाली पंक्तियाँ कवितांश से चुनकर लिखें। 1
'क्या,सभी स्कूलों के मकान भूकंप में खराब हो गए हैं?'
3. कवितांश के आधार पर 'बालश्रम अपराध है' विषय पर टिप्पणी तैयार करें। 3
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना : बच्चे काम पर जा रहे हैं कविता का यह अंश पढ़ें और अनुबद्ध प्रश्नों का उत्तर लिखें ।
"क्या सारे मैदान,सारे बगीचे और घरों के आँगन
खत्म हो गए हैं एकाएक
तो फिर बचा ही क्या है इस दुनिया में ?"
1.'संसार' का समानार्थी शब्द कौन-सा है ? 1
( मैदान,बगीचा,दुनिया,आँगन )
2.'मैदान,बगीचा,आँगन आदि बच्चों की दुनिया के हिस्से हैं' -इस पर आपका विचार क्या है ?2
3."बालश्रम को रोको,बचपन को बचाओ"-विषय पर पोस्टर तैयार करें । 4
1.दुनिया 1
2.आशय समझकर अपने विचारों को व्यक्त किया है
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना : बच्चे काम पर जा रहे हैं कविता का यह अंश पढ़ें और अनुबद्ध प्रश्नों का उत्तर लिखें ।
"क्या अंतरिक्ष में गिर गई हैं सारी गेंदें
क्या दीमकों ने खा लिया है
सारी रंग-बिरंगी किताबों को ?"
1.इनमें विशेषण शब्द कौन-सा है?
क) अंतरिक्ष
ख) दीमक
ग) किताब
घ) रंग-बिरंगी
2."सारी गेंदें अंतरिक्ष में गिर गई हैं क्या ?"-इससे आपने क्या समझा ?
3.'खेलना-पढ़ना बच्चों का हक है'-विषय पर टिप्पणी लिखें ।
1.रंग-बिरंगी
2.प्रसंग का आशय समझकर अपना विचार लिखा है ।
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना :बच्चे काम पर जा रहे हैं कविता का यह अंश पढ़ें और अनुबद्ध प्रश्नों का उत्तर लिखें ।
कोहरे से ढँकी सड़क पर बच्चे काम पर जा रहे हैं
सुबह सुबह
बच्चे काम पर जा रहे हैं ।
1. ठंड के मौसम में बड़े सबेरे बच्चे काम पर जा रहे हैं -के आशय को सूचित करने वाली पंक्ति को चुनें । 1
2."बच्चे काम पर जा रहे हैं ।" बच्चे के स्थान पर बच्चा का प्रयोग करके वाक्य का पुनर्लेखन करें । 1
3." बच्चों को पढ़ने का अवसर दें" का संदेश देते हुए पोस्टर तैयार करें ।
1.कोहरे से ढँकी सड़क पर बच्चे काम पर जा रहे
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना - बच्चे काम पर जा रहे हैं - कविता का यह अंश पढ़ें और अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें।
क्या सारे मैदान, सारे बगीचे और घरों के आँगन
खत्म हो गए हैं एकाएक
तो फिर बचा ही क्या है इस दुनिया में ?
कितना भयानक होता अगर ऐसा होता
भयानक है लेकिन इससे भी ज़्यादा यह
कि हैं सारी चीज़ें हस्बमामूल
पर दुनिया की हज़ारों सड़कों से गुज़रते हुए
बच्चे, बहुत छोटे-छोटे बच्चे काम पर जा रहे हैं।
1. कवि के अनुसार सबसे भयानक बात कौन-सी है ? (1)
2. वाक्य पिरमिड़ की पूर्ति करें। (2)
बच्चे जा रहे हैं।
..............................................
.............................................................
बहुत छोटे-छोटे बच्चे सुबह काम पर जा रहे हैं।
3. बालश्रम दुनिया की एक भीषण समस्या है। इसपर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए स्कूल में एक संगोष्ठी चलानी है। इस के लिए एक पोस्टर तैयार करें। (4)
1. बच्चों का काम पर जाना। 1
2. सही रूप से वाक्य पिरामिड की पूर्ति
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Tuition