Kerala Syllabus SAMAGRA SCERT SAMAGRA Question Pool for Class 10 English Medium Hindi गुठली तो पराई हे
सूचना
'गुठली तो पराई है ' कहानी के इस अंश के आधार पर नीचे के प्रश्नों के उत्तर लिखें।
सब मुँह बाए गुठली को देखते रहे और गुठली टिफ़िन-बैग उठाकर स्कूल के लिए चल दी।
क) 'गुठली तो पराई है ' किसकी रचना है ?
(प्रेमचंद, कनक शशि, प्रभात, मन्नू भंडारी)
ख) गुठली अपने घर से दुखी होकर निकली। वह अपने मित्र से सारी बातें बाँटने लगी ।
गुठली और मित्र के बीच की संभावित बातचीत लिखें। (कम से कम पाँच विनिमय हों ) 4
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना
कनक शशि की कहानी का यह अंश पढ़ें,और नीचे के प्रश्नों का उत्तर लिखें।
सब मुँह बाए गुठली को देखते रहे और गुठली टिफ़िन- बैग उठाकर स्कूल के लिए चल दी।
क) यह किस कहानी का अंश है ? 1
(बीरबहूटी, गुठली तो पराई है, ठाकुर का कुआँ, बंटी )
ख) घरवाले सब मुँह बाए गुठली को देखते रहने के कारण क्या-क्या होंगे ? 2
ग) गुठली सामाजिक असमानताओं के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने लगी है ।
'लड़का-लड़की समान है।' संदेश देते हुए पोस्टर तैयार करें। 4
क) गुठली तो पराई है 1
ख) वाक्यों का विश्लेषण करके तर्क संगत
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना
'गुठली तो पराई है ' कहानी के इस अंश के आधार पर नीचे के प्रश्नों के उत्तर लिखें।
सबकुछ कितना ऊटपटांग है। देर रात तक यही सब सोचती रही गुठली । फिर कुछ सोच मुसकराई और सो गई।
क) 'सबकुछ कितना ऊटपटांग है।' इस वाक्य का मतलब नीचे से चुन लें । 1
ख)'देर रात तक यही सब सोचती रही गुठली ।' गुठली के मन में क्या-क्या विचार आए होंगे ? (दो-तीन वाक्यों में उत्तर लिखें ) 2
ग) सोने के पहले गुठली अपने घर के अनुभवों को डायरी में लिखती है । गुठली की संभावित डायरी लिखें । 4
क) यहाँ सारी बातें निरर्थक चल रही हैं। 1
ख) कहानी का
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना
'गुठली तो पराई है ' कहानी का यह अंश पढ़कर नीचे के प्रश्नों के उत्तर लिखें।
और गुठली चुप रहने वालों में से नहीं है। वह अपनी दीदी के साथ बिताए मज़ेदार दिनों की याद करने लगी । साथ-साथ कहानियाँ पढ़ना, गाने गाना, चित्र बनाना, मस्ती करना और खूब हँसना ।
क) गुठली के लिए कौन सी विशेषता उचित है ? 1
(सब से डरनेवाली, चुपचाप बैठनेवाली, प्रतिक्रिया करनेवाली, हमेशा रोनेवाली )
ख) गुठली याद करने लगी । तो उसका भैया भी .....................।(उचित वाक्यांश से पूरा करें ) 1
(याद करने लगे, याद करने लगी, याद करना लगा, याद करने लगा)
ग) अपनी दीदी के साथ बिताए मज़ेदार दिनों की याद करते हुए गुठली मित्र के नाम पत्र लिखती है ।
वह पत्र कल्पना करके लिखें । (पत्र के कलेवर में लगभग सत्तर शब्द हों।) 4
क) प्रतिक्रिया करनेवाली 1
ख) याद करने लगा 1
ग) पत्र
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना
'गुठली तो पराई है ' कहानी के इस अंश के आधार पर नीचे के प्रश्नों के उत्तर लिखें।
गुठली रोने लगी, तो बुआ ने डाँटा,"क्या शादी के घर में मनहूसियत फैला रही है?” तभी माँ ने अपने हाथ से उसका नाम कार्ड पर लिख दिया । ये अक्षर छपाई जैसे नहीं थे, फिर भी गुठली माँ के प्यार से मान गई ।
क) इनमें सही प्रस्ताव कौन सा है । 1
ख) वाक्य पिरामिड़ की पूर्ति करें। 2
ग) आपके जीवन में भी माँ की प्यार भरी सांत्वना के कई मौके आए होंगे ।
किसी एक प्रसंग का जिक्र करते हुए मित्र के नाम पत्र लिखें । 4
(पत्र के कलेवर में लगभग 70 शब्द हों।)
क) बुआ गुठली को डाँटती है । 1
ख) नए शब्द जोड़ते हुए आशयों का
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना
'गुठली तो पराई है ' कहानी का यह अंश पढ़ें और अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें।
"पर ताऊजी उसमें भइया के छोटे से बेटे का भी नाम है जो अभी बोल भी नहीं सकता तो मेरा........।"
"तो क्या हुआ?तेरा नाम तेरे अपने कार्ड में छपेगा यहाँ नहीं...... अब चल भाग यहाँ से।"
क) सही प्रस्ताव चुन लें ।
ताऊजी लड़के-लड़की का भेदभाव दिखाते हैं । 1
ताऊजी लड़के-लड़की का भेदभाव नहीं दिखाते हैं ।
ताऊजी लड़कों को अधिक महत्ता नहीं देते हैं ।
ताऊजी लड़कियों को अधिक महत्ता देते हैं ।
ख) ताऊजी की डाँट सुनते ही गुठली वहाँ से भाग गई। वह अपने अनुभवों को डायरी में लिखने लगी।
गुठली की डायरी कल्पना करके लिखें । (डायरी लगभग 80 शब्दों की हो ) 4
क) ताऊजी लड़के-लड़की का भेदभाव दिखाते हैं । 1
ख) तारीख के साथ
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना
'गुठली तो पराई है ' कहानी के इस अंश के आधार पर अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें।
इसी बीच शादी के कार्ड छपके आए। गुठली बड़ी उत्सुक थी। जैसे-तैसे पूजा पाठ के बाद कार्ड हाथ में आया तो गुठली का मुँह उतर गया।
क) सही प्रस्ताव चुनकर लिखें । (1)
ख) सही वाक्यांश से पूरा करें । (1)
शादी के कार्ड छपके आए। तो गुठली ने शादी.......................................।
(की पत्र पढ़कर देखा, की पत्र पढ़कर देखी, का पत्र पढ़कर देखा, का पत्र पढ़कर देखी)
ग) शादी का कार्ड मिलते ही गुठली क्यों उदास हो गई ? (2)
घ) कहानी के इस प्रसंग में गुठली ताऊजी से शिकायत करते हुए बातें कर रही है । गुठली और ताऊजी के बीच की संभावित बातचीत कल्पना से लिखें । (4)
(कम से कम पांच विनिमय हों।)
क) गुठली को अपनी दीदी की शादी का कार्ड मिला । 1
ख) का पत्र पढ़कर
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना
'गुठली तो पराई है ' कहानी का यह अंश पढ़कर अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें।
"और जो कल होना है उसे लेकर अाज क्यूँ परेशान होना? ये दिन फिर लौटके नहीं आनेवाले हैं इन्हें जी भरकर जी लो ।" माँ की बातों से गुठली और भी हताश हो गई। लगा जैसा उसके पैरों के नीचे से ज़मीन खींच ली गई हो ।
क) कौन सा प्रस्ताव सही है ? 1
ख)'लगा जैसा उसके पैरों के नीचे से ज़मीन खींच ली गई हो ।' गुठली के इस अनुभव से आप क्या समझते हैं ? 2
ग) 'ये दिन फिर लौटके नहीं आनेवाले हैं ।'-ऐसा किसने किससे कहा । 1
घ) गुठली को सांत्वना देते हुए माँ उससे बातेें कर रही है । माँ और गुठली के बीच की संभावित बातचीत लिखें। (कम से कम पाँच विनिमय हों) 4
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना
'गुठली तो पराई है ' कहानी का यह अंश पढ़कर नीचे के प्रश्नों के उत्तर लिखें।
माँ बोली, "बचपना है दीदी, समझ जाएगी।" माँ को बुआ का साथ देता देख गुठली गुस्से के साथ उदास भी हो गई और सीढ़ियों पर बैठ गई । सोचती रही कि यह घर उसका नहीं?
क) सही प्रस्ताव चुन लें । 1
ख)'सोचती रही कि यह घर उसका नहीं?'- गुठली को क्यों ऐसा सोचना पड़ता है ? 2
ग) दुखी गुठली अपने मित्र के नाम पर पत्र लिखती है । गुठली का वह पत्र कल्पना करके लिखें । (कलेवर में लगभग 70 शब्द हो) 4
मूल्यांकन सूचक
क) माँ बुआ की बातों से सहमत है । 1
ख)
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना
'गुठली तो पराई है ' कहानी के इस अंश के आधार पर अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें।
बाकी लड़कियों की तरह तू भी किसी और की अमानत है। ससुराल ही तो तेरा असली घर होगा। जैसे देख, पैदा तो मैं भी इसी घर में हुई थी, पर अब तेरे फू़फ़ाजी का घर ही मेरा घर है।
क) "ससुराल ही तो तेरा असली घर होगा।"ऐसा किसने किससे कहा ? 1
(माँ ने गुठली से, माँ ने बुआ से, बुआ ने गुठली से, गुठली ने बुआ से)
ख) समाज लड़कियों को दूसरों की अमानत मानता है । इसपर अपना विचार प्रकट करें । 2
ग) कहानी के इस प्रसंग के आधार पर बुआ और गुठली के बीच की संभावित बातचीत तैयार करें। (कम से कम पाँच विनिमय हों) 4
क) बुआ ने गुठली से 1
ख) वाक्यों का
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना
'गुठली तो पराई है ' कहानी के इस अंश के आधार पर नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।
कहेंगे कुछ सिखाया ही नहीं। ऐसे ही करेगी क्या अपने घर जाकर? गुठली बोली "अपना घर? यही तो है मेरा घर, जहाँ मैं पैदा हुई।" बुआ हँसके बोली, "अरी बेवकूफ़ यह घर तो पराया है।"
क) इनमें कौन सा प्रस्ताव सही है ? 1
ख) उचित वाक्यांश से पूरा करें ।
जहाँ मैं पैदा हुई,वहाँ मेरा भाई भी ....................।
( पैदा हुआ, पैदा हुईं, पैदा हुए, पैदा हुई) 1
ग) "अरी बेवकूफ़ यह घर तो पराया है।"- बुआ के इस कथन से क्या आप सहमत हैं ? क्यों ? 2
घ) कहानी के इस प्रसंग के आधार पर बुआ और गुठली के बीच की
संभावित बातचीत लिखें । (कम से कम पाँच विनिमय हों) 4
क) बुआ की राय में लड़कियों के लिए पति का घर ही अपना घर है । 1
ख)
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना
'गुठली तो पराई है ' कहानी का यह अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर लिखें।
यूँ तो बड़ी बुआ गुठली को अच्छी लगती है पर उनसे बात करना उसे कुछ खास पसंद नहीं। वैसे बातें अगर
खाने की या उनके बचपन की हो तो ठीक है ,पर नसीहतें....... उफ़ !!
क) सही प्रस्ताव चुनकर लिखें । 1
ख) गुठली बुआ से बात करना नहीं चाहती है -क्यों ? 2
ग) 'पर नसीहतें....... उफ़ !'आज के अधिकांश बच्चे-बच्चियाँ नसीहतें सुनना नहीं चाहते हैं।
इसपर अपना विचार जोड़ते हुए टिप्पणी लिखें । 4
क) गुठली को बुआ के उपदेश पसंद नहीं हैं। 1
ख) वाक्यों का
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना : निम्नलिखित अंश पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर लिखें।
"अरी बेवकूफ़ यह घर तो पराया है। बाकी लड़कियों की तरह तू भी किसी और की अमानत है। ससुराल ही तेरा असली घर होगा।जैसे देख,पैदा तो मैं भी इसी घर में हुई थी, पर अब तेरे फूफाजी का घर ही मेरा घर है। कुछ समझी ?”
1. "अरी बेवकूफ़ यह घर तो पराया है। " यह किसने कहा ? 1
2. "अरी बेवकूफ़ यह घर तो पराया है।'' यह बात किसकी ओर इशारा करती है ? क्यों ? 2
3.गुठली अपने मन की बातें सहेली को बताती है। सहेली और गुठली के बीच की संभावित बातचीत लिखें। 4
1. बुआ ने। 1
2.अपना विचार तर्क संगत प्रस्तुत किया है।
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचनाः- "गुठली तो पराई है" कहानी का अंश पढ़ें और नीचे दिये प्रश्नों के उत्तर लिखें।
"ऐसा मत करो", "ऐसे पट-पट मत बोलो", "ऐसे धम-धम मत चलो..." एक दिन गलती से उसने पूछ ही लिया,"क्यों?" तो बस शुरू हो गई,"अरे छोरी, लोग नाम तो तेरी माँ को ही रखेंगे। कहेंगे कुछ सिखाया ही नहीं। ऐसे ही करेगी क्या अपने घर जाकर?" गुठली बोली, "अपना घर? यही तो है मेरा घर, जहाँ मैं पैदा हुई।"
1. कहानी में किसका संकेत है? 1
3. कहानी के उपर्युक्त अंश के आधार पर पटकथा का एक दृश्य तैयार करें। 4
1. समाज में स्त्री-पुरुष में समता का अभाव है। 1
2. स्थान, समय,
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना : "गुठली तो पराई है" कहानी का अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।
जैसे-तैसे पूजा-पाठ के बाद कार्ड हाथ में आया तो गुठली का मुँह उतर गया। वह ताऊजी के पास जाकर बोली, "देखिए भइया मेरा नाम कार्ड में छपवाना भूल गया?" ताऊजी बोले भूला नहीं है रे..."अपने घर की छोरियों के नाम कार्ड पर नहीं छपते।" गुठली, "पर ताऊजी उसमें भइया के छोटे-से बेटे का भी नाम है जो अभी बोल भी नहीं सकता तो मेरा...।"
1. "मुँह उतर गया" का मतलब क्या है? 1
(उदास हो गई, खुश हो गई, नाराज़ हो गई, चकित हो गई)
2. 'अपने घर की छोरियों के नाम कार्ड पर नहीं छपते' ताऊजी के इस कथन पर आप की राय क्या है? 2
3. गुठली दुखी हुई थी। वह अपने मन की बातों को पत्र के ज़रिए सहेली से बताना चाहती है। सहेली के नाम गुठली का पत्र कल्पना करके लिखें।
1. उदास हो गई। 1
2. अपना विचार तर्क संगत प्रस्तुत किया है।
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचनाः "गुठली तो पराई है" कहानी का अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।
"बेटा, बुआ की बात का बुरा मत मान। और जो कल होना है उसे लेकर आज क्यूँ परेशान होना। ये दिन फिर लौटके नहीं आनेवाले हैं इन्हें जी भर के जी ले।" माँ की बातों से गुठली और भी हताश हो गई।
1. "जी भर के जी लेना" से तात्पर्य है ------------- (दुख से जीना, खुशी से जीना, निराशा से जीना, घृणा से जीना) 1
2. माँ की बातों से गुठली और भी हताश हो गई। हताश होने के पीछे क्या कारण है? 2
3. गुठली और भी हताश हो गई। वह अपने विचारों को डायरी में लिखती है। गुठली की संभावित डायरी लिखें। 4 (डायरी 80 शब्दों की हो)
1. खुशी से जीना। 1
2. आशय समझकर उत्तर लिखा है। 2
उत्तर लिखने की
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना : "गुठली तो पराई है" कहानी का अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर लिखें।
सुबह गुठली उठी और समय से काफ़ी पहले ही स्कूल के लिए तैयार हो गई। और खिड़की से बगीचे को निहारने लगी। तभी पापा आए और बोले, “बेटा आज पौधों को पानी नहीं पिलाया क्या?” “नक्टू...मतलब भैया से कहो। यह सब उसीका है, तो वही करे... और वैसे भी मैं तो पराया धन हूँ...” गुठली तपाक से बोली।
1) उसका में सर्वनाम है -----। (1)
(यह, वह, वे, ये)
2) 'तपाक से' का तात्पर्य क्या है? (1)
(ज़ोर से, गलती से, धीरे से, जल्दी से)
3) प्रस्तुत भाग के आधार पर पटकथा का एक दृश्य तैयार करें। (4)
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Tuition