Kerala Syllabus SAMAGRA SCERT SAMAGRA Question Pool for Class 10 English Medium Hindi आई एम् कलाम के बहाने
सूचना : " आई एम कलाम के बहाने”फिल्मी लेख का यह संवाद पढें और अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें ।
कलाम : इतनी सारी किताबें ! काए की हैं ?
रणविजय : आपको अंग्रेज़ी नहीं आती क्या ?
कलाम : तेरे को पेड़ पर चढ़ना आता है ?
रणविजय : हमें घोड़े पर चढ़ना आता है ।आपको घुड़सवारी आती है ?
कलाम : मेरे को ऊँट पर चढ़ना आता है । तेरे को क्या ऊँट की दवा करनी आती है ?
1.किसकी के लिए प्रयुक्त शब्द कौन-सा है ? 1
क) तेरे को ख) मेरे को ग) काए की घ) घुड़सवारी
2.नमूने के अनुसार वाक्य बदलकर लिखें । 1
वह हाथी पर चढ़ता है । | उसको हाथी पर चढ़ना आता है । |
हम घोड़े पर चढ़ते हैं । | ..........................................................। |
|
3.बातचीत के आधार पर कलाम की विशेष क्षमताओं को सूचित करें । 2
1 . सही विकल्प का चयन किया है ।
काए
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
खंड़ पढ़कर नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।
लेखक के लिए स्कूली यूनीफ़ॉम बोझ थी। लेकिन मोरपाल के पासअपनी स्कूली यूनीफ़ॉम से बढ़िया कपडा़ है ही नहीं था।
स्वाभाविक था कि वह उसे ही शादी में पहनकर आता ।
1) खंड में विवाह के अर्थ में प्रयुक्त शब्द कौन -सा है? (1)
2) मोरपाल शादी में भी स्कूली यूनीफ़ॉम पहनकर क्यों आता था ? (1)
अ) उसे यूनीफॉम पहनना बहुत अच्छा लगता था ।
आ) लेखक ने उससे यूनीफॉम पहनकर आने को कहा था ।
इ) उसके पास का एकमात्र नया जोड़ा वही स्कूली यूनीफॉम थी ।
ई) शादी में प्रधानाध्यापक भी आने वाले थे।
3) नमूने के अनुसार वाक्य का पुनर्लेखन करें। (1)
लेखक को यूनीफ़ॉम पहनना अच्छा नहीं लगता था। |
लेखक को यूनीफ़ॉम पहनना अच्छा नहीं लगता है। |
लेखक को कीमती कपड़े पहनना अच्छा लगता था। |
....................................................................। |
4) लेखक के लिए यूनूफॉम बोझ थी तो मोरपाल के लिए सबसे प्यारा। इससे आपने क्या समझा ? (2)
अथवा
वाक्य पिरामिड की पूर्ति करें।
1) शादी (1)
2) इ
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना : " आई एम कलाम के बहाने”फिल्मी लेख का यह अंश पढें और अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें।
मोरपाल बिना नागा रोज़ स्कूल चले आते थे। रविवार की छुट्टी का दिन मोरपाल
के लिए हफ़्ते का सबसे बुरा दिन हुआ करता।
1) मोरपाल के लिए रविवार की छुट्टी का दिन हफ़्ते का सबसे बुरा दिन क्यों होता ? (1)
अ ) रविवार को शादी पर जाना पड़ता था।
आ) रविवार को घर पर कमर-तोड काम करना पड़ता था।
इ ) छुट्टी के दिन उसे परिवार सहित सैर पर जाना पड़ता था।
ई ) रविवार की छुट्टियों में उसे खूब खेलना पड़ता था।
2) नमूने के अनुसार वाक्य का पुनर्लेखन करें। (1)
मोरपाल बिना नागा रोज़ स्कूल चले आते थे |
मोरपाल बिना नागा रोज़ स्कूल चले आते हैं । |
मोरपाल के लिए छुट्टी का दिन हफ़्ते का बुरा दिन लगता था। |
------------------------------------------------ |
3) रविवार की छुट्टी मोरपाल जैसे बच्चों के लिए बुरा दिन हुआ करता । बचपन की इस दुर्दशा के क्या- क्या कारण हो सकते हैं? इसपर एक टिप्पणी तैयार करें। (4)
1)सही विकल्प का चयन किया है । आ (1)
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
.सूचना : " आई एम कलाम के बहाने”फ़िल्मी लेख का यह संवाद पढ़ें और अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें ।
लेकिन कलाम फिर कलाम है । इस झूठे आरोप के सामने भी अपनी दोस्ती का प्रण नहीं तोड़ता । यह जानकर कि कुँवर को उससे की दोस्ती की सज़ा देंगे, वह चोरी का इल्ज़ाम सह जाता है । पर उन्हें अपनी दोस्ती के बारे में नहीं बताता ।
1. प्रतिज्ञा का समानार्थी शब्द कौन-सा है ? 1
क) इल्ज़ाम ख) प्रण ग) सज़ा घ) दोस्ती
2.सही प्रस्ताव चुनकर लिखें । 1
क) रण वि़जय पर झूठा आरोप लगाया गया ।
ख) कलाम चोरी का आरोप सह लेता है ।
ग) चोरी के आरोप के कारण कलाम ने दोस्ती छोड़ दी ।
घ) रण विजय ने कलाम पर झूठा आरोप लगाया ।
3.दोस्ती को बनाए रखने के लिए कलाम को काफ़ी कुछ सहना पड़ा । अपनी परेशानियों का ज़िक्र करते हुए कलाम गाँव के अपने मित्र के नाम पत्र लिखता है । कलाम का संभावित पत्र तैयार करें । 4
1 . सही विकल्प का चयन किया है ।
Download App and View Complete Answer for FREE
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना : " आई एम कलाम के बहाने”फिल्मी लेख का यह अंश पढें और अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें ।
उनका स्कूल को लेकर प्रेम इतना गहरा था कि रविवार की छुट्टी का दिन उसके लिए हफ़्ते का सबसे बुरा दिन हुआ करता । मैं स्कूल की नीली- खाकी यूनीफ़ाॅम से हमेशा चिढ़ा करता और उसे पहनना हमेशा टाला करता ।
1.' बुरा दिन ' में संज्ञा शब्द कौन-सा है ? (1)
2."मैं स्कूल की नीली-खाकी यूनीफ़ाॅम से हमेशा चिढ़ा करता ।"-इससे आपने क्या समझा? (2)
3. मोरपाल को रविवार की छुट्टी बुरी लगती थी । शनिवार के शाम को ही उसका मन अशांत होने लगता था । मोरपाल के उस दिन की डायरी कलपना से लिखें । (4)
1 . वाक्य से सही शब्द चुनपर है
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
1. सूचना: " आई एम कलाम के बहाने” फ़िल्मी लेख का यह अंश पढ़ें और अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें ।
नाम का पहला अक्षर मिलने की वजह से क्लास की दरीपट्टी पर हमारी बैठने की जगहें भी साथ ही थीं । वही मोरपाल जिसकी मेरे खाने के डिब्बे में राजमा देखते ही बाँछें खिल जाती थीं । हमारा सौदा था खेल घंटी में खाने की अदला-बदली का ।
1.सही प्रस्ताव चुनकर लिखें । 1
(क) खाने के डिब्बे में राजमा देखते ही मोरपाल प्रसन्न हो जाता था ।
(ख) खाने के डिब्बे में राजमा देखते ही मिहिर प्रसन्न हो जाता था ।
(ग) मोरपाल कभी-कभी राजमा लाता था ।
(घ) मिहिर, मोरपाल को राजमा देने के लिए तैयार नहीं था ।
2.नमूमा देखें और संबंध पहचानकर खाली जगह भरें । 2
हमारी |
हम |
की |
हमारा |
......... |
......... |
जिसकी |
........... |
की |
3.' प्रसन्न होना '- इसका आशय किस वाक्यांश में है ? 1
(क) दरीपट्टी पर बैठना (ख) बाँछें खिल जाना
(ग) पहला अक्षर मिलना (ग) अदला-बदली करना
4. "हमारा सौदा था खेल घंटी में खाने की अदला-बदली का।"- इस प्रकार का अनुभव आपको भी हुआ होगा । अपने स्कूली जीवन की याद करके टिप्पणी लिखें । 4
1.सही विकल्प चुना है ।
Download App and View Complete Answer for FREE
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना : " आई एम कलाम के बहाने”फिल्मी लेख का यह अंश पढें और अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें ।
मैं स्कूल जाने में रोया करता था । रोज़ नए बहाने बनाया करता और जब तेज़ बारिश के दिनों में स्कूल के रास्ते में पानी भर जाने से छुट्टी हो जाया करती तो मैं घर पर नाचा करता । लेकिन मैं समझ नहीं पाता कि मोरपाल बिना नागा रोज़ स्कूल क्यों चले आते थे ?
1. लेखक बारिश के दिनों में घर पर नाचा करता था । क्यों ? 2
2 .वाक्य का सही रूप कौन-सा है ? 1
(क) हम स्कूल जाया करता था ।
(ख) हम स्कूल जाया करते थे ।
(ग) हम स्कूल जाए करते थे ।
(घ) हम स्कूल जाई करती थी ।
3 .मिहिर और मोरपाल के बीच की संभावित बातचीत को आगे बढ़ाए । 4
मोरपाल : यार, तुम कल कहाँ गए थे ?
मिहिर : बारिश में कोई स्कूल आएगा क्या ?
मोरपाल : ...............................................
मिहिर : ...............................................
1. आशय समझकर प्रसंगानुकूल उत्तर लिखा है।
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना: " आई एम कलाम के बहाने” फिल्मी लेख का यह अंश पढें और अनुबद्ध प्रश्नों के उत्तर लिखें ।
उसे पता था कि छाछ मेरी कमज़ोरी है । लेकिन मुझे मोरपाल से मिलने से पहले कतई अंदाज़ा नहीं था कि मेरे लिए राजमा जैसी सामान्य-सी चीज़ किसी के लिए इतनी खास हो सकती है ।
1.सही प्रस्ताव चुनकर लिखें । 1
(क) मिहिर के लिए राजमा एक सामान्य-सी चीज़ है ।
(ख) मोरपाल के लिए राजमा एक सामान्य-सी चीज़ है ।
(ग) राजमा सबके लिए एक सामान्य-सी चीज़ है ।
(घ) मोरपाल को राजमा बिल्कुल पसंद नहीं है ।
2. ' मुझे ' में प्रयुक्त सर्वनाम कौन-सा है? 1
(क) मुझ (ख) मैं (ग) हम (घ) तू
3. "मेरे लिए राजमा जैसी सामान्य-सी चीज़ किसी के लिए इतनी खास हो सकती है ।"-लेखक के इस कथन के आधार पर, मोरपाल के बचपन की विशेषताओं पर टिप्पणी लिखें। 4
1. सही विकल्प चुना है ।
Download App and View Complete Answer for FREE
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Tuition