Kerala Syllabus SAMAGRA SCERT SAMAGRA Question Pool for Class 10 English Medium Hindi बसंत मेरे गांव का
'बसंत मेरे गाँव का' लेख का यह अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें ।
अंतिम दिन इकट्ठी की गई सामग्री से सामूहिक भोजन बनाया जाता है । इस आयोजन में बड़ों की भूमिका केवल सलाह देने तक सीमित होती है । बाकी सारे काम बच्चे करते हैं। उत्तराखंड के हिमालयी अंचल में फूलदेई से बड़ा बच्चों का कोई दूसरा त्योहार नहीं है।
1) सही उत्तर चुनकर लिखें। (1)
उत्तराखंड के हिमालयी अंचल के बच्चों का सबसे बड़ा त्योहार कौन-सा है ?
( होली,दीपावाली,फूलदेई,दशहरा )
2) मान लें, इस साल भी उत्तराखंड में फूलदेई का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया गया । इस पर एक रपट तैयार करें।
1) फूलदेई
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
'बसंत मेरे गाँव का' लेख का यह अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों का उत्तर लिखें ।
उत्तराखंड के हिमालयी अंचल में फूलदेई से बड़ा बच्चों का कोई दूसरा त्यौहार नहीं है। उधर बच्चे फूलदेई के जश़्न में शामिल होते हैं और इधर बड़े ढोल-ढमाऊ की थाप पर चैती गीत गाते हैं।
क) सही वाक्य चुनकर लिखें । (1)
2. हिमालयी अंचल में फूलदेई को बच्चों का सबसे बड़ा त्यौहार मानते हैं। क्यों? 2
3. मान लें, फूलदेई के त्यौहार के संबंध में एक बच्चा शहर के अपने मित्र को पत्र लिखता है। वह पत्र लिखें। 4
1. बच्चे फूलदेई के जश़्न में शामिल होते हैं।
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
'बसंत मेरे गाँव का' लेख का यह अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें ।
पिछली शाम चुने गए फूल घरों की देहरियों पर सजाए जाते हैं। जिनके घरों में फूल सजाए जाते हैं,वे बच्चों को चावल, गुड़, दाल आदि देते हैं। दक्षिणा में मिली यह सामग्री पूरे इक्कीस दिनों तक इकट्ठी की जाती है । फूलदेई की विदाई के साथ बसंत का यह उत्सव समाप्त हो जाता है। अंतिम दिन इकट्ठी की गई सामग्री से सामूहिक भोज बनाया जाता है।
1. लोग बच्चों को दक्षिणा में क्या-क्या देते हैं ? 2
2. अनिल पिछले साल फूलदेई के दिनों में उत्तराखंड देखने गया था। वहाँ के सामूहिक भोज का वर्णन करते हुए उसने अपने मित्र के नाम पर पत्र लिखा । अनिल का पत्र कलपना से तैयार करें । (4)
1. आशय समझ कर पूरे वाक्य में उत्तर लिखा है। (2)
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना:- 'बसंत मेरे गाँव का' लेख का यह अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।
पशुचारकों के जत्थे जब गुज़र जाते हैं तब गाँव की जड़ में बहती गंगा से सटकर बनी सर्पीली सड़क में हलचल बढ़ जाती है। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की ओर आनेवाले पैदल यात्री धामों के कपाट खुलने से काफ़ी पहले आने लग जाते हैं। सुदूर दक्षिण से आनेवाले महात्मा कई बार हमारे गाँव तक आ जाते हैं।
1. 'दल' केलिए गद्यांश में प्रयुक्त शब्द कौन-सा है? (1)
2. विशेषण शब्दों का संज्ञा से सही मिलान करें। (4)
पैदल | सड़क |
सर्पीली | यात्री |
सुदूर | गंगा |
बहती | दक्षिण |
1. जत्थे
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Tuition