Kerala Syllabus SAMAGRA SCERT SAMAGRA Question Pool for Class 10 English Medium Hindi दिशाहीन दिशा
सूचना: 'दिशाहीन दिशा' यात्रावृत्त का यह अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।
उन दिनों नौकरी छोड़ दी थी और पास में कुछ पैसे भी थे । इसलिए मैंने तुरंत चल देने का निश्चय कर लिया। |
1. लेखक ने फ़ौरन यात्रा का निश्चय किया -क्यों? 2
'नौकरी' शब्द के बदले 'काम' शब्द का प्रयोग करके वाक्य बदलकर लिखें।
2. लेखक ने नौकरी छोड़ दी। 1
लेखक.............................।
3. मोहन राकेश अपनी लंबी यात्रा के बारें में ,दोस्त अविनाश से बातें कर रहा है। दोनों के बीच का
संभावित वार्तालाप लिखें। 4
1. गद्यांश का विश्लेषण करके वाक्यों में
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना: 'दिशाहीन दिशा' यात्रावृत्त का यह अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।
दिल्ली में एक मित्र ने कहा था कि पश्चिमी समुद्र तट पर गोआ से सुंदर दूसरी जगह नहीं है।वहां खुला समुद्र तट है। एक आदिम स्पर्श लिए प्राकृतिक रमणीयता है और सबसे बड़ी बात यह है कि जीवन बहुत सस्ता है। रहने-खाने की हर सुविधा वहाँ बहुत थोड़े पैसों में प्राप्त हो सकती है। |
सही प्रस्ताव चुनकर लिखें
1. राकेश के मित्र के विचार में........................................................। 1
क) पश्चिमी तट का सबसे सुंदर स्थान गोआ है।
ख) पश्चिमी तट की सुंदर जगहों में गोआ का आखिरी स्थान है।
ग) पश्चिमी तट पर गोआ से भी सुंदर जगहें हैं।
घ) पश्चिमी तट पर गोआ की कुछ भी विशेषता नहीं है।
2. गोआ की ज़िंदगी बहुत सस्ती है ।लेखक के इस कथन से आप क्या समझते हैं ? 2
3. मान लें ,गर्मी की छुट्टियों में आप गोआ जाना चाहते हैं। इसकी जानकारी देते हुए
अपने मित्र के नाम पत्र लिखें। 4
1. सही प्रस्ताव चुनकर लिखा है।
Download App and View Complete Answer for FREE
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना: 'दिशाहीन दिशा' यात्रावृत्त का यह अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।
मैं नाव में लेटा उसकी तरफ़ देख रहा था। उस सर्दी में भी वह सिर्फ़ एक तहमद लगाए था। गले में बनीयान तक नहीं थी। उसकी दाढ़ी के ही नहीं छाती के भी बाल सफ़ेद हो चुके थे। |
1. सही प्रस्ताव चुनकर लिखिए 1
क) बूढे मल्लाह सर्दी में कमीज़ पहनकर नाव चलाता था।
ख) बूढा मल्लाह सर्दी में लुंगी पहनकर नाव चलाता था।
ग) बूढ़ा मल्लाह सर्दी में कुर्ता पहनकर नाव चलाता था।
घ) बूढ़ा मल्लाह सर्दी में बनीयान पहनकर नाव चलाता था।
2. संकेतों की मदद से अब्दुल जब्बार के चरित्र की विशेषताओं पर टिप्पणी लिखें। 4
बूढा मल्लाह
सादा जीवन बिताने वाला
विनयशील
परिश्रमी
गरीब
ग़ज़ल गायक
3. कोष्ठक से बेमेल शब्द चुनकर लिखें। 1
(छाती, बाल, दाढ़ी, सर्दी)
1. ख) बूढा मल्लाह सर्दी में लुंगी पहनकर
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना: 'दिशाहीन दिशा' यात्रावृत्त का यह अंश पढ़ें और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर लिखें।
बूढ़े मल्लाह ने एक ग़ज़ल छेड़ दी। उसका गला काफी़ अच्छा था और सुनाने का अंदाज़ भी शायराना था। काफ़ी देर तक चप्पुओं को छोड़े वह झूम- झूम कर ग़ज़लें सुनाता रहा। एक के बाद दूसरी,फिर तीसरी।
1. सही प्रस्ताव चुनकर लिखें। 1
क) बूढ़े मल्लाह ने यात्रियों को कहानी सुनाई।
ख) अविनाश ने बूढ़े मल्लाह को किस्सा सुनाया।
ग) बूढ़े मल्लाह ने यात्रियों को ग़ज़ल सुनाई।
घ) लेखक ने मल्लाह को गज़ल सुनाई।
2. मल्लाह का संगीत अविनाश के कानों में देर तक गूँजता रहा । यात्रा के अनुभवों का ज़िक्र करते हुए उसने डायरी लिखी। अविनाश की डायरी कल्पना करके लिखें । 4
'अंदाज़' के बदले शब्द 'शैली' का प्रयोग करके वाक्य बदलकर लिखें।
3. सुनाने का 'अंदाज़' शायराना था । 1
1. ग) बूढ़े मल्लाह ने यात्रियों को ग़ज़ल सुनाई।
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना: 'दिशाहीन दिशा' यात्रावृत्त का यह अंश पढ़कर नीचे के प्रश्नों के उत्तर लिखें।
"अब लौट चलें साहब", कुछ देर बाद उसने कहा, "सर्दी बढ़ रही है और मैं अपनी चादर साथ नहीं लाया।"
अविनाश ने झट से अपना कोट उतारकर उसकी तरफ़ बढ़ा दिया। कहा, "लो, तुम यह पहन लो। अभी हम लौट कर नहीं चलेंगे।"
कोष्ठक से सही शब्द चुन लें
1. 'उसने' कहा । 1
'उसने' में निहित सर्वनाम कौन सा है?
( वह, वे, ये, यह)
2. अविनाश ने अपना कोट उतारकर मल्लाह को दे दिया। इसके लिए क्या-क्या कारण हैं? 2
3. उपरोक्त प्रसंग के आधार पर पटकथा का एक दृश्य लिखें । 4
मूल्यांकन सूची
Download App and View Complete Answer for FREE
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना: 'दिशाहीन दिशा' यात्रावृत्त का यह अंश पढ़कर नीचे के प्रश्नों के उत्तर लिखें।
भोपाल स्टेशन पर मेरा मित्र अविनाश जो वहाँ से निकलने वाले एक हिंदी दैनिक का संपादन करता था, मुझसे मिलने के लिए आया था। मगर बात करने की जगह उसने मेरा बिस्तर लपेटकर खिड़की से बाहर फेंक दिया और खुद मेरा सूटकेस लिए हुए नीचे उतर गया।
कोष्ठक से उचित शब्द जोड़कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें।
1. लेखक का दोस्त अविनाश.......................है। 1
( गायक, संगीतकार, कहानीकार, संपादक)
नमूने के अनुसार वाक्य की पूर्ति करें।
मेरा भाई मुझसे मिलने आया। मेरा भाई मुझसे मिलने आएगा।
2. मेरी बहन मुझसे मिलने आई। मेरी बहन मुझसे मिलने ............। 1
3. अविनाश की प्रेरणा से लेखक को भोपाल स्टेशन पर उतरना पड़ा। तो वहाँ लेखक और मित्र के
बीच की संभावित बातचीत लिखें। 4
1. सही शब्द चुनकर लिखा है। संपादक
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना: 'दिशाहीन दिशा' यात्रावृत्त का यह अंश पढ़कर नीचे के प्रश्नों के उत्तर लिखें।
वहाँ आकर अविनाश के मन में न जाने क्या भावुकता जाग आई कि उसने एक नज़र पानी पर डाली, एक दूर के किनारों पर, और पूर्णता चाहनेवाले कलाकार की तरह कहा कि कितना अच्छा होता अगर इस वक्त हममें से कोई कुछ गा सकता।"मैं गा तो नहीं सकता,हुज़ूर"-बूढा मल्लाह हाथ जोड़कर बोला।
विकल्पों से सही शब्द चुन लें
1. नाव में बैठे अविनाश क्या सुनना चाहता है? 1
( गाना, भाषण, तमाशा, कहानी )
"मैं गा तो नहीं सकता,हुज़ूर"
2. ' मैं ' के बदले 'बच्चे' का प्रयोग करके वाक्य बदलकर लिखें। 1
3. नाव में बैठे लेखक और मल्लाह के बीच की संभावित बातचीत लिखें। 4
अथवा
उपरोक्त प्रसंग के आधार पर पटकथा का एक दृश्य लिखें । 4
1. सही शब्द चुनकर लिखा है। गाना 1
Download App and View Complete Answer for FREE
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
सूचना: 'दिशाहीन दिशा' यात्रावृत्त का यह अंश पढ़कर नीचे के प्रश्नों के उत्तर लिखें।
तीसरी ग़ज़ल सुनाकर वह खामोश हो गया।उसके ख़ामोश हो जाने से सारा वातावरण ही बदल गया। रात, सर्दी और नाव का हिलना इन सब का अनुभव पहले नहीं हो रहा था, अब होने लगा।
'वह' शब्द के बदले 'वे' का प्रयोग करके वाक्य बदलकर लिखें।
1. वह खामोश हो गया।
वे ...................।2. 'उसके खामोश हो जाने से सारा वातावरण ही बदल गया।'
वातावरण की खामोशी का लेखक पर कैसा प्रभाव पड़ा? 2
3. अनुपम यात्रा का अनुभव बाँटते हुए मोहन राकेश अपने पुराने मित्र के नाम पर पत्र लिखता है।वह पत्र कल्पना करके लिखें। 4
1. सही वाक्य लिखा है। वे ख़ामोश हो गए।
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Class 10 English Medium Tuition
Get Free Study Materials + 1 Week Free Trial of BrainsPrep Tuition